आलोचना और अपेक्षाएं - ज्यादातर माँ-बाप अपने बच्चों की आलोचना करते हैं। उनकी आलोचना मत कीजिए, न उनसे बहुत अपेक्षाएं रखिए। वे अपने समय से मुठभेड़ कर रहे हैं, उनका साथ दीजिए। उनको सुनिए। उनके साथ हंसिए। उनकी नजरों से उनकी दुनियां देखिए। उन्हें समझने की कोशिश कीजिए। उन्हें उतना स्पेस और आजादी दीजिए। हर समय सवालों के कटघरे में मत टांगिए।...
Arya Samaj Raipur Chhattisgarh - 9109372521
आर्यसमाज विवाह हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं जानकारी आवश्यक सूचना पर ध्यान दें - रायपुर में अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट का Recognized & Approved Legal केन्द्र केवल वण्डरलैण्ड वॉटरपार्क के सामने, सरोना के पास, इन्द्रप्रस्थ कालोनी में है। रायपुर में इसके अतिरिक्त ट्रस्ट का अन्य कोई Authorized मन्दिर या शाखा अथवा केन्द्र नहीं है। इसके अलावा किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा चलाये जा रहे किसी भी केन्द्र या शाखा के लिए अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट जिम्मेदार नहीं है। आर्य समाज विवाह करने हेतु समस्त जानकारियां फोन द्वारा प्राप्त की जा सकती है। विवाह सम्बन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी या पूछताछ के लिए आप मोबाइल- 9109372521 पर (समय - प्रातः 10 बजे से सायं 8 बजे तक) श्री देव आर्य शास्त्री से बेहिचक बात कर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा आपको जिस दिन विवाह करना हो उस मनचाहे दिन की बुकिंग आप फोन पर करा सकते हैं। फोन द्वारा बुकिंग करने के लिए वर-वधू का नाम पता और विवाह की निर्धारित तिथि बताना आवश्यक होगा अथवा आप हमारे ईमेल पर ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। "अखिल भारतीय आर्यसमाज विवाह सेवा" और Arya Samaj Marriage Helpline 'अखिल भारत आर्य समाज ट्रस्ट' द्वारा संचालित हैं। पब्लिक ट्रस्ट अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत 'अखिल भारत आर्य समाज ट्रस्ट' एक सामाजिक-शैक्षणिक-धार्मिक-पारमार्थिक ट्रस्ट है। विवाह सम्बन्धी कार्यवाही करने से पूर्व आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपका विवाह शासन (सरकार) द्वारा आर्यसमाज विवाह कराने हेतु मान्य रजिस्टर्ड संस्था में हो रहा है या नहीं। आर्यसमाज होने का दावा करने वाले किसी बड़े हॉल या भवन अथवा मन्दिर या चमकदार ऑफिस को देखकर भ्रमित और गुमराह ना हों। विशेष सूचना- Arya Samaj, Arya Samaj Mandir, Arya Samaj Marriage, Court Marriage, Head Office तथा प्रादेशिक कार्यालय और इससे मिलते-जुलते नामों से इण्टरनेट पर अनेक फर्जी वेबसाईट एवं गुमराह करने वाले आकर्षक विज्ञापन प्रसारित हो रहे हैं। अत: जनहित में सूचना दी जाती है कि इनसे आर्यसमाज विधि से विवाह संस्कार व्यवस्था अथवा अन्य किसी भी प्रकार का व्यवहार करते समय यह पूरी तरह सुनिश्र्चित कर लें कि इनके द्वारा किया जा रहा कार्य पूरी तरह शासन द्वारा मान्य एवं लिखित अनुमति प्राप्त वैधानिक है अथवा नहीं। इसके लिए सम्बन्धित संस्था को शासन द्वारा प्रदत्त आर्य समाज विधि से अन्तरजातीय आदर्श विवाह करा सकने हेतु लिखित अनुमति अवश्य देख लें, ताकि आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी ना हो। सावधान करने के बाद भी जाने-अनजाने में यदि आप गलत जगह फंसते हैं, तो अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट को कोई जवाबदारी नहीं होगी। 1. वर-वधु दोनों के जन्म प्रमाण हेतु हाई स्कूल की अंकसूची या कोई शासकीय दस्तावेज तथा पहचान हेतु मतदाता परिचय पत्र या आधार कार्ड अथवा पासपोर्ट या अन्य कोई शासकीय दस्तावेज चाहिए। विवाह हेतु वर की अवस्था 21 वर्ष से अधिक तथा वधु की अवस्था 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 2. वर-वधु दोनों को निर्धारित प्रारूप में ट्रस्ट द्वारा नियुक्त नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। किसी अन्य नोटरी से सत्यापित शपथ पत्र स्वीकार नहीं किये जावेंगे। 3. वर-वधु दोनों की अलग-अलग पासपोर्ट साईज की 6-6 फोटो। 4. दोनों पक्षों से दो-दो मिलाकर कुल चार गवाह, परिचय-पहचान पत्र सहित। गवाहों की अवस्था 21 वर्ष से अधिक हो तथा वे हिन्दू-जैन-बौद्ध या सिक्ख होने चाहिएं। 5. विधवा/विधुर होने की स्थिति में पति/पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र तथा तलाकशुदा होने की स्थिति में तलाकनामा (डिक्री) आवश्यक है। 6. वर-वधु का परस्पर गोत्र अलग-अलग होना चाहिए तथा हिन्दू विवाह अधिनियम के अनुसार कोई निषिद्ध रिश्तेदारी नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें - आर्य समाज संस्कार केन्द्र रायपुर Arya Samaj Mandir Raipur ------------------------------------------------------------ राष्ट्रीय प्रशासनिक मुख्यालय National Administrative Office
(समय - प्रातः 10 बजे से सायं 8 बजे तक)
अखिल भारत आर्य समाज ट्रस्ट
रायपुर शाखा
DW-4, इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी
वण्डरलैंड वाटरपार्क के सामने
रिंग रोड नम्बर-1, रायपुर (छत्तीसगढ़)
हेल्पलाइन : 9109372521, 8120018052
www.aryasamjchhattisgarh.com
Akhil Bharat Arya Samaj Trust
Raipur Branch
DW-4, Indraprastha Colony,
Opp. Wonderland Water Park
Ring Road No.-1
Raipur (Chhattisgarh)
Helpline : 9109372521, 8120018052
www.raipuraryasamaj.com
अखिल भारत आर्य समाज ट्रस्ट
आर्य समाज मन्दिर अन्नपूर्णा
नरेन्द्र तिवारी मार्ग
बैंक ऑफ़ इण्डिया के पास
दशहरा मैदान के सामने
बैंक कॉलोनी, इन्दौर (म.प्र.) 452009
फोन : 0731-2489383, 8989738486
www.allindiaaryasamaj.com
Akhil Bharat Arya Samaj Trust
Arya Samaj Mandir Annapurna
Narendra Tiwari Marg
Near Bank of India
Opp. Dussehra Maidan
Bank Colony, Indore (M.P.) 452009
Tel.: 0731-2489383, 8989738486
www.aryasamajindore.com
आर्य समाज मैरिज हेल्पलाइन रायपुर छत्तीसगढ़ उन सभी व्यक्तियों की सहायता के लिए है, जो राष्ट्रीय एकता स्थापित करने के उद्देश्य से देश और समाज से जाति भेद मिटाने की भावना से अन्तरजातीय विवाह करना चाहते हैं। रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी ऎसे युवक युवतियों की सहायता भी हम करते हैं जो अपनी इच्छा से मनपसन्द प्रेम विवाह करना चाहते हैं, परन्तु उनको सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाने के कारण वे भटकते रहते हैं तथा दलालों के चक्कर में आकर अपना धन और समय नष्ट करते हैं। सही मार्गदर्शन के अभाव में ऎसे युवक युवती गलत रास्ते पर भी चले जाते हैं। बाद में पछताने के अलावा इनके पास कुछ नहीं बचता ।
रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी सभी युगलों को 'अखिल भारत आर्य समाज ट्रस्ट रायपुर शाखा' द्वारा वैवाहिक जोड़ों की कानूनी सुरक्षा (Legal Sefety) एवं पुलिस संरक्षण (Police Protection) हेतु नियमित मार्गदर्शन (Legal Advice) दिया जाता है।
युगलों की सुरक्षा एवं गोपनीयता- रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी प्रेमी युगलों की सुरक्षा एवं गोपनीयता की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए तथा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रेमी युगलों की सुरक्षा सम्बन्धी दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन के अनुक्रम में विवाह के पूर्व या पश्चात वर एवं वधू की गोपनीयता एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विवाह से सम्बन्धित कोई भी काग़जात, सूचना या जानकारी वर अथवा वधू के घर या उनके माता-पिता को नहीं भेजी जाती है, जिससे विवाह करने वाले युगलों की पहचान को गोपनीय बनाये रखा जा सके, ताकि उनके जीवन की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न न हो सके।
Any Person Fulfilling who have faith in Vedic Culture and Principles of Arya Samaj may, upon agreeing to prescribed rules / guidelines, may contact Arya Samaj Mandir to perform Marriage Ceromony / Vivah Sanskar. The Vivah Sanskar will be solemnised at Arya Samaj Mandir or at place of choice of the couple. Arya Samaj believes in inclusive society and hence within cast and inter-cast marriage are also solemnised by Arya Purohit.
First of all you need to discuss about your plan of arya samaj marriage with Shri Dev Arya Shastri on Mobile No.- 09302101186. After that you may go ahead with your booking for the appropriate day according to your convenience. You may come to Arya Samaj Mandir in person or book the premises on the phone itself. While booking the premises on the phone all you have to do is to let us know your name, date of performing the proposed marriage, Time, Address and contact number.
We do not have any holiday at Arya Samaj Mandir. All seven days marriages are solemnized. You are welcome to get your arya samaj marriage performed on Sundays and festival holidays as well. Please note that we perform the marriages during the day and they are not performed in the night hours.
When you have fixed your marriage date and are coming for the arya samaj marriage to be solemnized you need to bring with you the following-
1. The bride and groom have to submit duly filled in prescribed application form available at Arya Samaj Mandir, Indraprasth Colony, Wonderland Water Park, Near Sarona, Raipur.